वाराणसी : सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का काफी बुरा हाल है. यहां के लोग सुरक्षा की तलाश कर रहे हैं. उनको सपा-बसपा गठबंधन पर भरोसा है. साथ ही उन्होंने योगी की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके राज में पुलिस वाले घर में दबिश देने जाते हैं और डकैती डाल देते हैं.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने हार्दिक पटेल के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने सपा से अलग रहने के बाद भी अखिलेश यादव की तारीफ की और उनका साथ दिया. कांग्रेस को महागठबंधन में जगह न दिए जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को देश से हटाने के लिए, भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए, भारत को संविधान सम्मत बनाने के लिए अखिलेश यादव ने बसपा नेता बहन मायावती जी और लोक दल से समझौता किया है. यह तीनों दलों का गठबंधन, उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया करेगा.