उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कानून व्यवस्था का है बुरा हाल, योगी की पुलिस कर रही है डकैती: नरेश उत्तम - बीजेपी

वाराणसी में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि योगी सरकार की पुलिस दबिश देने जाती है, लकिन डकैती डाल के आती है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को इस सरकार पर भरोसा नहीं रह गया है. जनता ने पूरी तरह से गठबंधन को जिताने का मूड बना लिया है.

नरेश उत्तम का बीजेपी पर हमला.

By

Published : Mar 12, 2019, 11:45 PM IST

वाराणसी : सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का काफी बुरा हाल है. यहां के लोग सुरक्षा की तलाश कर रहे हैं. उनको सपा-बसपा गठबंधन पर भरोसा है. साथ ही उन्होंने योगी की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके राज में पुलिस वाले घर में दबिश देने जाते हैं और डकैती डाल देते हैं.

नरेश उत्तम का बीजेपी पर हमला.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने हार्दिक पटेल के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने सपा से अलग रहने के बाद भी अखिलेश यादव की तारीफ की और उनका साथ दिया. कांग्रेस को महागठबंधन में जगह न दिए जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को देश से हटाने के लिए, भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए, भारत को संविधान सम्मत बनाने के लिए अखिलेश यादव ने बसपा नेता बहन मायावती जी और लोक दल से समझौता किया है. यह तीनों दलों का गठबंधन, उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया करेगा.


वहीं राहुल गांधी के मसूद अजहर को 'जी' कहे जाने की बात को टालते हुए उन्होंने पुलवामा घटना की निंदा की. उन्होंने राहुल के बयान को लेकर कहा कि यह उनका विषय है कि वह क्या कहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा की नींद हराम हो गई है. भाजपा की कथनी और करनी में अंतर की वजह से जनता इसका परिणाम देगी और हमारा गठबंधन उत्तर प्रदेश में सारी सीटें जीतेगा.


नरेश उत्तम ने सीएम योगी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस डकैती कर रही है. दबिश देने गई पुलिस ने सारा रुपया लूट लिया. वहीं उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम योगी की सरकार पूरी तरह से नाकाम है और जनता परेशान हो गई है. जनता को सुरक्षा तलाश है, इसलिए जनता ने फैसला कर लिया है कि 2019 लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन को बड़ी जीत दिलाकर उत्तर प्रदेश से बीजेपी को भगाने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details