वाराणसीःगंगा दशहरा के पावन पर्व पर काशी के दशाश्वमेध घाट पर एक अभियान 'एक घाट चलो चलें मोदी के साथ' का आगाज हुआ है. इस अभियान का उद्देश्य है कि अविरल-निर्मल गंगा के संकल्प को साकार करना है. दशाश्वमेध घाट पर काशी क्षेत्र के संयोजक ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता करके अविरल निर्मल गंगा का संकल्प दिलाया.
बुद्धवार को काशी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा दशहरा के पावन पर्व पर नमामि गंगे संयोजक राजेश शुक्ला ने नमामि गंगे के सदस्यों के साथ गंगा आरती की. इसके बाद लोगों के साथ संकल्प गंगा तलहटी की सफाई और निर्मलीकरण की कामना के साथ गंगा का दुग्धाभिषेक किया. वहीं सभी सदस्यों को गंगा तलहटी की सफाई करता देख गंगा स्नान करने आए आस्थावान लोगों में भी स्वच्छता जागृति हुई. जिससे वे लोग स्वच्छता में जुट गए. जिसके बाद लोगों ने भी स्वच्छता के प्रति अविरल निर्मल गंगा का संकल्प लिया.
गंगा दशहरा पर जितेंद्र त्यागी ने किया गंगा स्नान, 'सनातन धर्म की रक्षा करना ही मकसद'