उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर चला स्वच्छता अभियान - वाराणसी की ताजी खबर

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
नमामि गंगे टीम ने मोक्ष धाम मणिकर्णिका महाश्मशान पर चलाया स्वच्छता अभियान

By

Published : Apr 2, 2023, 4:02 PM IST

वाराणसी: गंगा किनारे मणिकर्णिका मोक्ष धाम महाश्मशान पर फैली गंदगी को नमामि गंगे ने रविवार को श्रमदान कर हटाया. महाश्मशान पर फैली गंदगी को नमामि गंगे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत हटाया गया. इस दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने लाउडस्पीकर से लोगों से मलबा एवं अन्य गंदगी को गंगा में न डालने की अपील की.

स्वच्छता अभियान के तहत गंगा किनारे जगह-जगह पड़े कूड़े-कचरे को कूड़ेदान तक पहुंचाया गया. घाटों पर श्रमदान के बाद वहां मौजूद आम लोगों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की अपील की गई. भगवान राम को प्रिय मां गंगा की स्वच्छता के लिए अपील की गई.

वहीं, नमामि गंगे काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमें भी प्रकृति को प्रदूषण मुक्त करना होगा. माता की तरह हितकारिणी नदियों की स्वच्छता बनाए रखनी होगी ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को हरा भरा वातावरण दे सकें. इसके लिए समूचे समुदाय को एकजुट होकर एकसूत्र में बंध कर आगे बढ़ना होगा.

वहीं, गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा किनारे मलबा फेंकना दुखदाई है. गंगाजल करोड़ों को रोजी-रोटी देता है. हमारी पेय जल, सिंचाई, धार्मिक, पर्यटन, तीर्थाटन व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करती है. गंगाजल हमारे जीवन से लेकर मृत्यु तक के समग्र ताने-बाने का केंद्र है. महाश्मशान मणिकर्णिका तीर्थ हो या कहीं भी गंगा तट पर गंदगी न हो इसके लिए हमें सामूहिक रूप से भागीदारी निभानी होगी. वहीं, इस स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा नियुक्त घाटों की सफाई हेतु नियुक्त कार्यदाई संस्था विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के कर्मचारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः बसपा सुप्रीमो ने बताया निकाय चुनाव में कैसे होंगे पार्टी के प्रत्याशी, शाइस्ता परवीन पर फैसला नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details