वाराणसी: आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) के तहत रविवार को नमामि गंगे की टीम (namami gange team) ने तिरंगा लेकर देवाधिदेव महादेव का दुग्धाभिषेक किया. वहीं, काशी विश्वनाथ धाम (kashi vishwanath dham) स्थित भव्य गंगा द्वार से तिरंगा यात्रा निकालकर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया. काशी विश्वनाथ धाम में नव प्रतिष्ठित भारत माता की आरती उतारकर आत्मनिर्भर भारत (aatmnirbhar bharat) बनाने का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान नमामि गंगे की टीम ने 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम्' , 'रघुपति राघव राजाराम' जैसे गगनभेदी उद्घोष किए. टीम ने दिव्य विश्वनाथ धाम प्रांगण की सफाई कर गंदगी मुक्त भारत का आवाह्न किया.
इस संबंध में नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारे वेदों का वाक्य है- मृत्योः मुक्षीय मामृतात् अर्थात, हम दुःख, कष्ट, क्लेश और विनाश से निकलकर अमृत की तरफ बढ़ें. अमरता की ओर बढ़ें, यही संकल्प आज़ादी के इस अमृत महोत्सव का भी है.