वाराणसी: जापान की राजधानी टोक्यों में खेलों का महाकुंभ ओलंपिक (Olympic) 23 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है. (Tokyo Olympic) में भारत समेत उत्तर प्रदेश से कई खिलाड़ी पहुंचे हैं. भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. इसके लिए लोग अभी से प्रार्थना कर रहे हैं. भारतवासी अपने खिलाड़ियों को चियरअप भी कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ माहौल गुरुवार को काशी के घाटों पर दिखा. यहां, नमामि गंगे (Namami Gange Project) के सदस्यों ने अलग-अलग ढंग से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन और चियर किया.
टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों की जीत के लिए किया चीयर. नमामि गंगे के सदस्य संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सदस्यों ने देश की ओलंपिक प्रतिभागियों की टुकड़ियों को चियर किया. उन्होंने, देशवासियों से एथलीटों का मनोबल ऊंचा रखने का आग्रह किया. नमामि गंगे के सदस्यों ने श्री काशी विश्वनाथ और मां गंगा से टीम इंडिया के विजयी होने का आशीर्वाद मांगा. सदस्य भारतीय ओलंपिक दल को प्रोत्साहित करती स्लोगन लिखीं तख्तियां और तिरंगा झंडा लेकर शुभकामनाएं देते नजर आए.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाई खिलाड़ियों से किया वर्चुअल संवाद, दी शुभकामनाएं
नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. आइए हम काशीवासी एक साथ होकर कहें 'चीयर फॉर इंडिया' (cheer for india). उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा देश ओलंपिक दल का समर्थन कर रहा है. काशीवासियों की यही कामना है कि खिलाड़ी मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करें.
टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों की जीत के लिए किया चीयर. इसे भी पढ़ें-मेरठ की प्रियंका को मिला ओलंपिक का टिकट, पिता रोडवेज में थे कंडक्टर
भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (Boxer MC Mary Kom) और हॉकी कप्तान मनप्रीस सिंह को टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है. 23 जुलाई को दोनों खिलाड़ी टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई करेंगे. 8 अगस्त को समापन समारोह में पहलवान बजरंग पूनिया भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे. पहली बार ऐसा हुआ है, जब ओलंपिक में भारत के दो ध्वजवाहक (एक पुरुष और एक महिला) होंगे. आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के कारण एक साल के लिए स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक में 100 से अधिक भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे. लिहाजा भारत ने 119 खिलाड़ियों सहित टोक्यो ओलंपिक के लिए 228 सदस्यीय दल भेजा है. इसमें से 67 पुरुष और 52 महिला प्रतिभागी हैं.
टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों की जीत के लिए किया चीयर.