वाराणसी: नगर आयुक्त गौरांग राठी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में की गयी गृहकर वसूली और आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना की समीक्षा बैठक की. CAG टीम वर्तमान समय में नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2019-20 का लेखा परीक्षण कर रही है. इसमें ऑडिट टीम ने आपत्ति की है कि नगर निगम की सीमा में ऐसे कई आवासीय भवन हैं, जिसमे किराएदार रहते हैं. ऐसे भवनों से किरायेदारी के रूप नियमानुसार गृहकर नहीं वसूला जा रहा है. इससे नगर निगम को आर्थिक क्षति हो रही है.
बैठक में नगर आयुक्त गौरांग राठी ने इस आपत्ति को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम अधिनियम में वर्णित धाराओं के अंतर्गत तत्काल कार्रवाई करने के लिए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें:कोरोना की जंग में खुद फील्ड में उतरे सीएम योगी
लोगों को हो सुविधा
नगर आयुक्त ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम (PTMS) के अंतर्गत आम नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में नगर निगम की वेबसाइट पर गृहकर जमा करने, नामांतरण और कर निर्धारण के संचालन की आसान प्रक्रिया की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इससे आम नागरिकों को कोई असुविधा न हो और अधिक से अधिक नागरिक, भवन स्वामी ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकें. नगर आयुक्त गौरांग राठी ने निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के समस्त डाटा ऑनलाइन करा दिया जाए. साथ ही गृहकर वसूली के संबंध में अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की जाए. बैठक में अपर नगर आयुक्त देवी दयाल वर्मा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध धर्मराज सिंह, कर अधीक्षक विपिन उपाध्याय, कोऑर्डिनेटर कंप्यूटर सेल संदीप श्रीवास्तव और प्रोग्रामर दिनेश दुबे उपस्थित थे.