उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Nag Panchami 2022: अद्भुत योग के साथ करें नाग देवता के 12 रूपों का पूजन

हिंदू धर्म में त्योहारों का बहुत महत्व है. आज नाग पंचमी है. सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के नाम से जाना जाता है. जानिए पंचमी तिथि कब से लग रही है और कब तक रहेगी.

नाग पंचमी
नाग पंचमी

By

Published : Aug 2, 2022, 10:54 AM IST

वाराणसी: हिंदू सनातन धर्म में पर्व और त्योहार इसकी जान माने जाते हैं. हर दिन एक त्योहार और तिथि के साथ हर दिन ईश्वर की आराधना का मौका सिर्फ सनातन धर्म में ही मिलता है. हर दिन एक ईश्वर के नाम पर पड़ने वाली तिथि पर किया जा रहा व्रत और पूजा अनुष्ठान विशेष फल भी देता है. इस क्रम में मंगलवार को नागपंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया.

सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के नाम से जानते हैं और इस बार नाग पंचमी पर सहयोग का अद्भुत संयोग भी है. जो अपने आप में इस दिन को और भी अलग और खास बना रहा है. इस बारे में पंडित ऋषि द्विवेदी का कहना है कि पंचमी तिथि 2 अगस्त की भोर में 2:34 पर लगी है जो 3 अगस्त की रात्रि 2:25 तक रहेगी. इस बार नाग पंचमी पर सहयोग का अद्भुत संयोग भी बन रहा है. ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी की मानें तो विशेष रूप से नाग पंचमी का पर्व नागों की पूजा और भगवान शिव की आराधना के लिए जाना जाता है. घर के दरवाजे के दोनों और गोबर से नाग की आकृति बनाकर या फोटो चस्पा करके पूजन करना चाहिए. इससे परिवार में सुख-शांति और शक्ति का संचार होता है.

यह भी पढ़ें:Nag Panchami 2022: नाग देवता का दर्शन करना हुआ आसान, गोरखपुर जू के टिकट पर 50 प्रतिशत का मिला ऑफ

वैसे तो हिंदी के 12 महीनों में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर एक नाग के पूजन का शास्त्रीय विधान है. लेकिन, नाग पंचमी पर पांच फन वाले नाग पूजन का अत्यधिक महत्व बताया गया है. इस दिन अनंत, वासुकी, शेष, पद्म, कंबल कारकोटक, अश्वतर, धृतराष्ट्र, शंखपाल, कालिया, तक्षक और पिंगल यानी समस्त 12 प्रकार के नाग देवताओं का विधि-विधान से पूजन करना चाहिए. पूजन के दौरान लावा, दूध, खीर इत्यादि चढ़ाना चाहिए. पौराणिक दृष्टि से नाग पूजा का संबंध महाभारत काल से माना जाता है. इससे संबंधित कथा राजा परीक्षित से जुड़ी हुई है उधर नाग पंचमी पर अखाड़ों की साफ-सफाई करते हुए परंपराओं का निर्वहन भी किया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details