वाराणसीः17 विदेशी पर्यटकों का एक दल एमवी राजमहल क्रूज से मंगलवार को काशी पहुंचेगा. विदेशी पर्यटकों का दल कोलकाता से चला है, जिनका क्रूज सोमवार की रातभर गाजीपुर में था. वाराणसी पहुंचने के बाद ये पर्यटक काशी का भ्रमण करेंगे. यहां इनका 5 दिन का भ्रमण होगा. वाराणसी और चुनार घुमाने के बाद विदेशी क्रूज यात्रियों के लिए 25, 26 और 27 अगस्त को कई खास कार्यक्रमों की तैयारी है. वाराणसी के कई टूरिस्ट साइट पर इन पर्यटकों को विजिट कराए जाने की भी योजना है. क्रूज 29 अगस्त को वापस जाएगा.
गौरतलब है कि वाराणसी में पर्यटन की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय जलमार्ग प्राधिकरण क्रूज का संचालन कर रहा है. इस क्रूज से देश-विदेशी के पर्यटकों को भारत के कई स्थानों का भ्रमण कराया जाता है. इसी कड़ी में एमवी राजमहल क्रूज कोलकाता से पर्यटकों को वाराणसी ला रहा है. बता दें कि पिछले साल भी यह क्रूज वाराणसी आया था, जिसमें 2 भारतीयों सहित 17 पर्यटक शामिल थे. कोलकाता से चलकर यह क्रूज बिहार और गाजीपुर होते हुए वाराणसी पहुंच रहा है.
14 दिन की यात्रा के बाद पहुंचा वाराणसीःबिहार पर्यटन विभाग के अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि यह क्रूज 6 अगस्त को कोलकाता से चला था, जो फरक्का और पटना होते हुए 14 दिन की यात्रा के बाद वाराणसी पहुंच रहा है. इस क्रूज में कुल 17 विदेशी पर्यटक हैं, जो वाराणसी भ्रमण करना चाहते हैं. वहीं दूसरी शिफ्ट में कुछ विदेशी यात्री दिल्ली से भी आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वाराणसी से करीब 75 किलोमीटर दूर गाजीपुर में यह क्रूज रातभर लंगर डालकर खड़ा था. वाराणसी पहुंचने के बाद सड़क मार्ग के पर्यटक टूरिस्ट साइट पर जाएंगे.
चुनार, सारनाथ के साथ कई स्थानों का भ्रमणःएमवी क्रूज राजमहल के गाजीपुर में रुकने के दौरान पर्यटकों ने वहां पर लॉर्ड कार्नवालिस का मकबरा देखा था. इसके बाद वाराणसी विजिट के दौरान चुनार, सारनाथ समेत काशी के कई स्थलों की इनकी भ्रमण करने की योजना है. वहीं, दिल्ली से आ रहे पर्यटक 5 दिन तक बनारस और चुनार का भ्रमण करेंगे. अजीत कुमार ने बताया कि क्रूज में सवार यात्री वाराणसी घूमने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं, पर्यटकों के लिए 25 से 27 अगस्त तक खास कार्यक्रम की तैयारी की गई है. इसमें रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन कराया जाएगा.