वाराणसी : मुस्लिम समाज के सबसे बड़े पर्व ईद में अभी 1 सप्ताह का वक्त बाकी है, लेकिन वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने ईद और रक्षाबंधन एक ही दिन मनाने की तैयारी कर ली है. यह तैयारी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से सांसद चुने जाने के बाद पहली बार काशी आगमन की. जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़ी मुस्लिम महिलाओं ने कल सेवईयां बनाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए प्रधानमंत्री मोदी को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन मनाने की की बात कही.
- वाराणसी के दाल मंडी इलाके निवासी मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी की जीत पर एक दूसरे को सेवईयां खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की.
- उनका यह कहना है कि पीएम की जीत पर हम सब बेहद खुश हैं और हम आशा है कि मोदी हमारे हित में ऐसे ही काम करते रहेंगे.
- तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि उनके कारण ही हमें यह आजादी प्राप्त हुई है, जिससे हम खुलकर जी सकते हैं.