उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: तीन तलाक बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं ने मिठाई खिलाकर मनाया जश्न, की आतिशबाजी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. भाजपा कार्यालय पर मुस्लिम महिलाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया.

मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न.

By

Published : Jul 31, 2019, 2:09 AM IST

वाराणसी:राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होते ही वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं में जश्न का माहौल देखने को मिला. सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ता और महिलाओं ने जश्न मनाया. इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाया. साथ ही ढोल-नगाड़ों के साथ महिलाओं ने जश्न मनाया. साथ ही आतिशबाजी भी की गई.

मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न.

दरअसल, बीजेपी सरकार 2014 से तीन तलाक मुद्दे पर अड़ी हुई थी. यह बेहद ही खास माना जा रहा था, क्योंकि मुस्लिम महिलाओं का पूरा साथ बीजेपी की सरकार को मिल रहा था. यही नहीं जहां भी बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाया, वहां देश की सारी जनता बीजेपी के साथ खड़ी नजर आई. मंगलवार को राज्यसभा में तीन तलाक के बिल को पास कर दिया गया है.

मुस्लिम महिलाओं का मानना है कि आज उनकी आजादी का दिन है. इस मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई और ढोल-ताशों पर नाचती नजर आईं. मुस्लिम महिलाओं ने ढेर सारे पटाखों का भी इंतजाम किया था. बीजेपी कार्यालय पर आज दिवाली जैसी छटा देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details