वाराणसी: पूरे देश में पांच अगस्त को अयोध्या में भव्य भूमि पूजन को लेकर उत्साह है. हर कोई अपने तरीके से इस पवित्र और खास दिन को मनाने की तैयारी कर रहा है. युवा भी इसमें पीछे नहीं रहना चाह रहे हैं. काशी के युवाओं में इस सबसे बड़े दिन का क्रेज अपने तरीके से चढ़ा हुआ है. बनारस में भगवान राम के इस खास दिन को फैशन ट्रेंड से जोड़कर टैटू शॉप में राम नाम का टैटू फ्री कर दिया गया है. ऐसे में युवा यहां पहुंचकर राम नाम का टैटू गुदवा रहे हैं. सबसे अहम यह है कि एक तरफ जहां हिन्दू धर्म से जुड़े लोग यहां पहुंच रहे हैं, तो मुस्लिम समुदाय की युवतियां भी भगवान राम के नाम को हाथ में गुदवाने में गुरेज नहीं कर रही हैं.
दरअसल, वाराणसी के सिगरा इलाके में एसएस सीरीज में अशोक गोगिया की टैटू की शॉप है. अशोक गोगिया ने भगवान राम के पांच अगस्त को होने वाले भव्य मंदिर के भूमि पूजन से पहले अपनी दुकान में राम नाम के टैटू को फ्री कर दिया है. युवा यहां पहुंचकर राम नाम के अलग-अलग टैटू गुदवा रहे हैं. इनमें मुस्लिम समुदाय की युवतियां भी शामिल हैं.
क्या कहती हैं राम नाम का टैटू गुदवाने वाली इकरा