वाराणसी: मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष और आरएसएस विचारक इंद्रेश कुमार ने बुधवार को संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष का CAA को गलत तरीके से जनता के समक्ष प्रस्तुत करना सही नहीं है. विपक्षी पार्टियां सिर्फ और सिर्फ जनता में भ्रम की स्थिति पैदा कर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है.
मीडिया से बातचीत करते मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष. देश भर में ओर एक जहां नागरिक संशोधन कानून का विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी सरकार, आरएसएस और तमाम समाजसेवी संस्थाएं नागरिकता कानून का समर्थन कर रही हैं. इसी कड़ी में वरिष्ठ आरएसएस विचारक और राष्ट्रीय मुस्लिम एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिवसीय सुभाष महोत्सव में शिरकत करने वाराणसी पहुंचे.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: आशुतोष टंडन ने की विभागीय बैठक, कहा- CAA पर विपक्ष कर रहा गुमराह
CAAको लेकर किया गया जागरूक
आरएसएस विचारक ने मुस्लिम समाज के लोगों को संविधान की शपथ दिलाते हुए CAA की बारीकियों के बारे में बताया. साथ ही कुछ अल्पसंख्यकों ने इंद्रेश कुमार को CAA के समर्थन वाली मुकुट भी पहनाई. इसके बाद मुस्लिम समुदाय की ओर से आयोजित संगोष्ठी में CAA के समर्थन में मार्च निकालने की बात कहते हुए बताया कि किसी भी नागरिक को CAA से जुड़े अफवाह में नहीं आना चाहिए.
जनता को भड़काने का काम कर रहा है विपक्ष
मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष ने कहा कि सीएए के अंतर्गत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता देने का कानून है. इस कानून के जरिए जो नागरिकता पहले 11 वर्षों में मिलता था, अब छठवें वर्ष ही भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी. देश की तमाम विपक्षी पार्टियां असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीके से सिर्फ एक ही समुदाय के लोगों को भड़काने का काम कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें:- 28 जनवरी को वाराणसी पहुंचेगी गंगा यात्रा, चिन्हित 44 ग्राम सभाओं में स्वास्थ्य कैंप