वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं का धन्यवाद करने के लिए पहुंचे. एक तरफ जहां लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था, वहीं चौंकाने वाली तस्वीर भी सामने आई है. यह तस्वीर है मुस्लिम समुदाय की. बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों और बहनों ने रोजा रहते हुए पीएम मोदी के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. यह निश्चित तौर पर बीजेपी से दूर रहने वाला मुस्लिम वोट बैंक, अब बीजेपी के साथ खड़ा है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एक दिन पहले ही अल्पसंख्यकों को लेकर दिए गए बयान के समक्ष बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग खड़े दिखाई दिए.
पीएम मोदी का रोजेदारों ने किया स्वागत.
मतदाताओं का पीएम का धन्यवाद...
- वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस लाइन से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पर अपनी गाड़ी में बैठकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
- अघोषित रोड शो में बड़ी संख्या में सड़क किनारे खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. इस भीड़ में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल थे.
मुस्लिम समुदाय का पीएम पर भरोसा, करेंगे सबका विकास...
- रोजा रखते हुए इस भीषण गर्मी और उमस में मुस्लिम भाइयों और बहनों ने प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
- महिलाओं ने जहां तीन तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया, वहीं 5 जून को पड़ने वाली ईद से पहले ही मुस्लिम महिलाओं ने वाराणसी में ईद और रक्षाबंधन का पर्व मनाया.
- मुस्लिम समुदाय से बड़ी संख्या में पहुंचे पुरुषों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की जमकर तारीफ की है.
- समिति के लोगों का कहना था कि 2014 से पहले निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के मन में गलतफहमी थी.
- दूसरे दलों के लोगों ने मुस्लिम समुदाय को इस्तेमाल कर बीजेपी के खिलाफ गलत फहमी भरी थी.
2014 के बाद जिस तरह से प्रधानमंत्री ने सभी लोगों और सभी धर्मों जातियों के लोगों पर ध्यान देकर उनका विकास किया, उसके बाद अब मुस्लिम समुदाय के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. लोगों का कहना था कि अल्पसंख्यकों को विश्वास में लेकर काम करने की बात प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिन पहले ही कही है. जिसका पूरा मुस्लिम समुदाय स्वागत कर रहा है.