वाराणसी: पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. इस संकट की घड़ी से निजात पाने के लिए रमजान के महीने में जहां बड़े रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं, तो वहीं नन्हे राजेदार भी खुदा से कोरोना वायरस को खत्म करने की दुआ मांग रहे हैं.
इन दिनों इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमजान चल रहा है. जिले के सिगरा क्षेत्र स्थित बादशाह बाग कॉलोनी में नन्हे रोजेदारे रोजा रखकर खुदा से कोरोना वायरस को खत्म करने की दुआ मांग रहे हैं.
कोरोना वायरस को हराने के लिए दुआ कर रहे नन्हे रोजेदार अल्लाह से मांगी कोरोना वायसर खत्म करने की दुआ
5 वर्षीय नन्हे रोजेदार इरफान ने बताया कि यह उनका पहला रोजा है और उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमितों को जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी है. वहीं तीन वर्षीय नन्ही साबिया ने कलमा सुनाते हुए कहा कि अल्लाह से दुआ मांगी है कि इस संकट की घड़ी में सब पर उसका रहमो करम बना रहे. रोजेदार सोफिया ने बताया कि कोरोना वायरस को खत्म करने और संक्रमितों को ठीक करने की दुआ मांगी है और अल्लाह हमारी दुआ जरूर सुनेगा.
अब केवल खुदा का ही है सहारा
वहीं पिछले कई वर्षो से रोजा रख रहे फैजल खान ने बताया कि पहली बार ऐसा दौर देखा है कि ऐसी बीमारी पूरे विश्व में फैली है, जिसकी अभी तक कोई दवा नहीं बनी है. कोरोना वायरस को लेकर चारो तरफ दहशत का माहौल है. हम चाहते हैं कि लोग सावधानी बरते और घरों में रहें. इस संकट की घड़ी में अब केवल खुदा का ही सहारा. फैजल ने बताया कि रमजान के दिनों में रोजाना कोरोना वायरस को खत्म करने की दुआ करता हूं.