उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: टीम इंडिया के लिये जीत की दुआ में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब - वाराणसी की ताजा खबर

काशी में भारतीय टीम की जीत के लिए मुस्लिमों ने दुआएं मांगी. इस दौरान धर्म की नगरी में गंगा-जमुनी तहजीब का नजारा बखूूबी देखने को मिला. वहीं मुस्लिम महिलाओं ने हाथों में वर्ल्ड कप और खिलाड़ियों के पोस्टर लेकर अल्लाह से दुआ की.

खुदा से दुआ मांगते खुदा से दुआ मांगते क्रिकेट प्रेमी

By

Published : Jun 16, 2019, 4:30 PM IST

वाराणसी:विश्वकप के मुकाबले में रविवार को मैनचेस्टर में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी उत्साहित नजर आ रहे हैं. काशी में लोगों ने सुबह भारतीय टीम की जीत के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा आरती कर विशेष प्रार्थना की. क्रिकेट प्रेमियों ने गंगा की धारा के बीच खड़े होकर विशेष पूजा की और भारतीय टीम की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. तो वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी भारत की जीत के साथ खुदा से यही दुआ मांगी कि मेनचेस्टर का जो मौसम है वह भी ठीक हो जाए ताकि मैच सही तरीके से शुरू हो सके.

खुदा से दुआ मांगते क्रिकेट प्रेमी

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज:

  • आज विश्वकप क्रिकेट 2019 का सबसे महत्वपूर्ण मैच है.
  • भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है.
  • धर्म की नगरी में गंगा-जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिला.

जीत की मांगी दुआ

  • भारतीय टीम की जीत के लिए मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने दुआएं मांगी.
  • लोगों ने इस मैच में बारिश न हो, इसके लिए इबादत की .


हमने अपनी टीम इंडिया के लिए दुआ मांगी है, जो पाकिस्तान से मैच होने वाले मैच में अपनी टीम इंडिया इस बार भी पाकिस्तान को हराए. हम यह भी चाहते हैं कि इस बार वर्ल्ड कप हमारा भारत जीते. जिस तरह का मौसम इंग्लैंड में बना हुआ है. वहां का मौसम भी ठीक हो जाए इसके लिये भी हमने दुआ मांगी है.
खुदैजा खातून, मुस्लिम महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details