वाराणसी: रोजगार से लेकर मनोरंजन तक हर तरफ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस की वजह से सब कामकाज ठप हो चुका है. बनारस की भी सदियों पुरानी संगीत की परंपरा और संगीत घराने पर भी इसका असर पड़ा है. वाराणसी के मशहूर कबीर चौरा इलाके में जहां एक से बढ़कर एक संगीत के दिग्गज निकले हैं, आज भी उस इलाके के हर घर में संगीत के फनकार हैं, जो कोरोना के इस संक्रमण काल में घर पर ही रियाज कर रहे हैं और कोरोना वॉरियर्स के लिए अपनी संगीत की धुनों से उनका हौसला बढ़ा रहे हैं.
लगातार संगीत का रियाज कर रहे संगीतकार
वाराणसी का कबीरचौरा इलाका यहां हर घर से संगीत की धुन सुनाई देती है, क्योंकि ये इलाका वाराणसी के संगीत घराने के रूप में जाना जाता है. लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां संगीतकार घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में ये कलाकार अपने घर में ही सितार, तबला, गायन और नृत्य की रियाज कर रहे हैं. कलाकार अपने संगीत और नृत्य के माध्यम से कोरोना वॉरियर्स का हौसला भी बढ़ा रहे हैं.