उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी नगरी में कल होगा मुशायरा, देशभर से जुटे लोग देंगे कौमी एकता का संदेश - musaeres programe will be organized in varanasi

उत्तर प्रदेश के काशी नगरी में चिंतामणि मुखर्जी की जयंती पर गुरूवार को मुशायरों का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. देश भर से ख्याति प्राप्त कलाकार इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे और एकता का संदेश पूरे देश में देंगे.

गुरूवार से होगा काशी में मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Oct 9, 2019, 11:38 PM IST

वाराणसी:धर्म और अध्यात्म का शहर बनारस के नाम में ही रस साफ झलकता है. यह शहर खानपान के साथ सांस्कृतिक है और गंगा जमुनी तहजीब का एक मिसाल है. गुरूवार को चिंतामणि मुखर्जी की जयंती पर "जश्न-ऐ-बनारस" से मुशायरा का आयोजन किया जाएगा.

गुरूवार से होगा काशी में मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन.

मुशायरा के कार्यक्रम का होगा आयोजन
शहर के भेलूपुर थाना स्थित सीएम एंग्लो बंगाली कॉलेज में गुरूवार को मुशायरों का कार्यक्रम आयोजित होगा. चिंतामणि मुखर्जी की 159वीं जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले चिंतामणि महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में देश के कोने कोने से कलाकार अपनी हाजिरी लगाएंगे. यह आयोजन आज यानि 9 अक्टूबर की शाम को ही शुरू हो जायेगा.

आयोजक, दमदार बनारसी ने बताया कि बनारस का हर कार्यक्रम खास होता है क्योंकि यह शहर ही अन्य शहरों से अलग है. इसके साथ ही हम लोग चिंतामणि मुखर्जी जी के जयंती पर इस मुशायरे का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जहां से हम लोग हिंदू मुस्लिम एकता की एक संदेश पूरे देश में देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details