वाराणसी:काशी में शनिवार का नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. नगर निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले वाराणसी के 100 वार्ड के 637 पार्षद प्रत्याशी और 11 महापौर प्रत्याशियों की हार-जीत का खुलासा होगा. शनिवार सुबह 8:00 बजे से वाराणसी के पहाड़िया मंडी के राज्य भंडारण निगम के कक्ष संख्या दो और तीन में मतगणना शुरू होगी, जहां एक साथ महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के ईवीएम खुलेंगे.
नगर निकाय चुनाव के मतगणना के दृष्टिगत वाराणसी में तैयारियां पूरी कर ली गई है. 100 वार्ड में से 1325 बूथों पर निकाय चुनाव के पहले चरण में यानी 4 को यहां वोटिंग संपन्न हुई थी. इन सभी बूथों पर दो-दो ईवीएम लगाए गए थे. इस तरह से शनिवार को काशी में कुल 2650 ईवीएम में वोटों की गिनती होनी है. एक राउंड में 100 ईवीएम खोले जाएंगे और 27 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम एस राजलिंगम ने कहा कि पार्षद पद के परिणाम सुबह 10:00 बजे के बाद आने शुरू हो जाएंगे. महापौर के वोटों की गिनती में देरी हो सकती है. उनके परिणाम दोपहर 3:00 बजे तक घोषित किए जाएंगे. शहर को नए महापौर और वार्डों को अपने नए पार्षद कल शाम तक मिल जाएंगे. मतगणना के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसे लेकर अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में वोटों की गिनती प्रक्रिया पूरी की जाएगी और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. मतगणना के दिन धारा 144 लागू रहेगी और विजय जुलूस निकालने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
डीएम राजलिंगम ने बताया कि मतगणना के दौरान सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी. नगर पंचायत गंगापुर में अध्यक्ष के लिए 4 और 10 वार्ड के सदस्य पद के लिए 30 प्रत्याशियों की किस्मत बैलट बॉक्स में बंद है. नगर पंचायत में वोटों की गिनती राजातालाब तहसील परिसर में संपन्न होगी. नगर पंचायत के परिणाम दोपहर 1:00 बजे तक आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंःअखिलेश यादव ने कहा, दूसरे चरण के मतदान में भाजपा ने जमकर की धांधली