उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी, हालत गंभीर - वाराणसी ताजा खबर

वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में नगर निगम की गाड़ी में ब्रेक सही से न लगने के कारण पत्ता बेचने वाली महिला के ऊपर गाड़ी का पहिया चढ़ गया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने महिला को मंडली हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

महिला के ऊपर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी.
महिला के ऊपर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी.

By

Published : Jun 9, 2021, 6:58 AM IST

वाराणसी: जिले के चेतगंज थाना क्षेत्र स्थित काली महल के पास नगर निगम की गाड़ी में ब्रेक सही से न लगने के कारण पत्ता बेचने वाली महिला के ऊपर गाड़ी का पहिया चढ़ गया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने महिला को मंडली हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

महिला के ऊपर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी.

क्या है मामला
जिले के चेतगंज थाना स्थित काली महल के पास नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आगे-पीछे करने के दौरान पत्ता बेचने वाली महिला तारा के ऊपर पहिया चढ़ा गया. जिससे महिला के हाथों पर काफी गंभीर चोट आई है. घायल महिला को आनन-फानन में मंडलीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. महिला के घायल होने के बाद नगर निगम द्वारा महिला के इलाज के लिए पूरा खर्चा उठाया जा रहा है. मंडली हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, इलाज के दौरान मौत

चेतगंज इंस्पेक्टर संध्या ने बताया कि नगर निगम की गाड़ी पत्ता बेचने वाली महिला तारा देवी के ऊपर चढ़ गई है. बताया जा रहा है गाड़ी का ब्रेक न लगने से गाड़ी चढ़ी है. जिसके बाद महिला को आनन-फानन में मंडली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details