वाराणसी:धर्म नगरी काशी अध्यात्म के साथ स्मार्ट भी बन रही है. उसके स्मार्टनेस में काशी के चौराहे चार चांद लगा रहे हैं. जी हां वाराणसी में प्रमुख चौराहों को सजाया व संवारा जा रहा है. खास बात यह है कि इन चौराहों को बदलने के साथ-साथ इन्हें काशी के महापुरुषों को समर्पित किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम ने तैयारियां कर ली हैं. 15 जून तक चौराहों की बदली हुई तस्वीर काशीवासियों को दिखने लगेगी.
चौराहे शहर को बनाएंगे स्मार्ट
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के जरिए काशी की तस्वीर बदली जा रही है. इसी क्रम में विभाग ने एक नया प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत स्मार्ट सिटी योजना(smart city plan) में काशी के प्रमुख चौराहों के साज-सज्जा व स्वरूप को बदलने का कार्य किया जा रहा है. इसमें करोड़ों रुपये की लागत से शहर की स्वच्छता के साथ चौराहों को एक नया लुक दिया जाएगा. चौराहों पर पौधे, फव्वारे सतरंगी लाइटें लगाई जाएंगी. इसके साथ ही काशी के महापुरुषों के नाम चौराहों को समर्पित भी किया जाएगा.