उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

79 गांव के ग्रामीणों का नगर निगम से बनेगा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र - birth and death certificate of 79 village villagers in varanasi

वाराणसी में नगर निगम की शामिल हुए 79 गांवों के लोगों का जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बुधवार से जारी होने लगा. इस बारे में नगर आयुक्त ने आदेश भी जारी कर दिया है. नगर निगम प्रशासन ने 79 गांवों को चार अलग-अलग जोन से जोड़ा है.

municipal corporation will issue birth and death certificate
नगर निगम जारी करेगा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र

By

Published : Nov 25, 2020, 4:41 PM IST

वाराणसीःनगर निगम की सीमा में शामिल हुए 79 गांवों के लोगों का जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बुधवार से जारी होने लगा. इस बारे में नगर आयुक्त ने आदेश भी जारी कर दिया है. नगर निगम प्रशासन ने 79 गांवों को चार अलग-अलग जोन से जोड़ा है.

जोनल कार्यालय में तैयारी पूरी
नगर निगम सीमा में शामिल हुए 79 गांवों के लोगों का जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बुधवार से जारी होने लगा है. इसके लिए नगर आयुक्त गौरांग राठी ने आदेश जारी किया था. आदेश के अनुसार प्रमाण पत्र बनाने के लिए मुख्यालय से लेकर जोनल कार्यालय में सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. नगर निगम में शामिल हुए गांवों के लोगों का जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र अब जारी किया जाएगा.

ऐसे बनेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र
नगर निगम की सीमा में शामिल हुए 79 गांवों के लोगों का जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के सत्यापन कार्य पहले की तरह ग्राम विकास अधिकारी ही करेंगे. उनकी रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम प्रमाण पत्र जारी करेगा. राजस्व गांव के पंचायत सचिवों के सत्यापन के बाद नगर निगम प्रशासन मुख्यालय से जन्म और मृत्यु के पोर्टल पर पंजीकरण करके प्रमाण पत्र जारी करेगा. इस आशय का पत्र भी नगर निगम में तैयार कर लिया है.

चार जोन से जुड़े 79 गांव
नगर निगम की नगरीय सीमा में शामिल हुए 79 गांवों को चार जोन से जोड़ा गया है. इसमें वरुणापार जोन में 47, दशाश्वमेध और भेलूपुर जोन में 15-15 और आदमपुर जोन में दो गांवों को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details