वाराणसी:प्रधानमंत्री के प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान और स्वच्छ भारत सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम प्रशासन सख्त हो गया है. नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया. इसके तहत रात में आदमपुर क्षेत्र से प्रतिबंधित प्लास्टिक लदी दो मैजिक गाड़ियां पकड़ी गईं. इनमें प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैलों से भरे लगभग 150 बोरियां बरामद हुईं. पॉलिथिन को जब्त करने के बाद संबंधित व्यक्ति से दंड भी वसूला गया.
नगर निगम अधिकारियों ने पकड़ी 150 बोरी प्रतिबंधित प्लास्टिक
वाराणसी जिले में नगर निगम प्रवर्तन दल ने शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान बीती रात लगभग 150 बोरियों में रखे प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले बरामद हुए हैं. पॉलिथिन को जब्त कर दंड वसूला गया.
निगम ने वसूला जुर्माना
प्रवर्तन दल ने प्रतिबंधित प्लास्टिक अभियान के तहत आदमपुर में दो मैजिक से 150 बोरी प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद की है. प्रवर्तन दल ने बताया की दोनों वाहन मालिक अंधेरे का फायदा उठा कर शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले सप्लाई करते थे. दोनों व्यापरियों को सख्त हिदायत दी गई है. साथ ही उनसे कुल 80 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.
इन स्थानों पर भी चला अभियान
नगर प्रवर्तक दल राजस्व अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि चंदूआ पट्टी से सब्जी विक्रेताओं को हटवा कर सड़क खाली करवाई गई है. प्रवर्तन दल ने कैंट रेलवे स्टेशन पुल के पास अतिक्रमण अभियान चलाते हुए सभी ठेले वालों को हटवा दिया. अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को 6 हजार 100 रुपये का जुर्माना लगाया है. गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर 1500 रुपये जुर्माना लगाया गया है. साथ ही दुकानदारों से सफाई भी करवाई गई. खोजवां बाजार क्षेत्र में एक दुकानदार के यहां प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले मिले थे. इस पर उस दुकानदार को सख्त हिदायत दी गई है और उससे 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.