उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने चलाया अभियान - राम सजीवन एसीएम प्रथम

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बार फिर नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है. शहर के खोजवां इलाके में शाम होने के साथ ही नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता खोजवां पहुंचा. वहां अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की.

नगर निगम ने अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया.

By

Published : Nov 18, 2019, 1:05 PM IST

वाराणसी:खोजवां बाजार में अवैध अतिक्रमण के जद में जो आया नगर निगम के दस्ते ने उसे हटा दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन फोर्स के आगे किसी की नहीं चली. बता दें कि आज से नगर निगम ने एक बार फिर अतिक्रमण को लेकर अभियान शुरू किया था, जिसमें सभी तरह के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है.

नगर निगम ने अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया.

जानें क्या था पूरा मामला

  • अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने एक बार फिर शहर में कार्रवाई की है.
  • शहर के खोजवां इलाके में शाम होने के बाद नगर निगम ने अपनी कार्रवाई शुरू की.
  • लगातार विरोध के बाद भी नगर निगम ने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया.
  • जो लोग अवैध अतिक्रमण कर रह रहे थे, उनको पहले ही नोटिस दे दिया गया था.
  • यातायात को सुगम बनाने के लिए अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है.


भेलूपुर थाना अंतर्गत खोजवा बाजार में अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है. नगर निगम के साथ जिला प्रशासन और पुलिस की टीम हमारे साथ मौजूद है. जो भी लोग अवैध अतिक्रमण करके रह रहे हैं, उनको पहले ही नोटिस दिया जा चुका है. उसके बाद आज कार्रवाई की जा रही है. यातायात को सुगम बनाने के लिए जो भी आवश्यकता होगी हम वह कार्य करेंगे.
-राम सजीवन, एसीएम प्रथम

ABOUT THE AUTHOR

...view details