वाराणसी:नगर निगम प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण और प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ शुक्रवार को लक्सा क्षेत्र में अभियान चलाया. इस दौरान नाली और पटरी पर अतिक्रमण कर बैठे लोगों को वहां से हटाते हुए भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई. प्रवर्तन दल की टीम ने अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला.
वेंडिंग जोन में व्यवसाय करने के दिए निर्देश
प्रवर्तन दल की टीम द्वारा नगर आयुक्त गोरांग राठी के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण और प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरोध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के क्रम में शुक्रवार को नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम द्वारा लक्सा क्षेत्र में अभियान चलाया गया. लक्सा क्षेत्र में जितने भी ठेले-गुमटी लगाने वाले वेंडर थे. सभी के प्रवर्तन दल की टीम ने अतिक्रमण हटवाने के साथ ही वेंडिंग जोन में व्यवसाय करने के निर्देश दिए. इस अभियान के दौरान लक्सा थाने के सामने स्थित पार्क के आसपास के अतिक्रमण को भी टीम द्वारा हटवाया गया. सभी दुकानदारों को टीम द्वारा दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई. यह अभियान लक्सा से शुरू होकर गिरजाघर चौराहा, नई सड़क होते हुए लहुराबीर तक चला. इस दौरान नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम द्वारा नाली और पटरी को खाली कराया गया.
वसूला गया जुर्माना
नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वाले एक दुकानदार पर पांच सौ रुपये जुर्माना और गंदगी फैलाने वाले चार दुकानदारों पर 17 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया. नई सड़क क्षेत्र में एक दुकानदार द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले का इस्तेमाल करने पर छह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.