वाराणसी:शहर में विकास योजनाओं की हकीकत जानने के लिए नगर निगम के नगर आयुक्त गौरांग राठी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने शहर में अवैध रूप से लगे होर्डिंग-पोस्टर पर नाराजगी व्यक्त की. वहीं वरुणापुल के दोनों तरफ लगाई गई दुकानों को वेंडिंग जोन में स्थापित करने का निर्देश दिया.
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध वार्ड की गलियों का भ्रमण किया. दशाश्वमेध मार्ग पर स्थित बृहस्पति मंदिर के पास विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार के क्षतिग्रस्त शिखर को देख उसे जल्द से जल्द ठीक करवाए जाने का निर्देश दिया. इसके बाद नगर आयुक्त ने एक मां कालरात्रि देवी मंदिर के पास श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट के चल रहे कार्य को देखा. गहरी खुदाई के चलते यहां गली का चौका में मिट्टी खिसक गई है, जिसे देख नगर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की. इसे जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया.
अवैध बैनर व होडिंग पर जताई नाराजगी
गोदौलिया चौराहे से गिरजाघर नई सड़क, चेतगंज लहुराबीर मार्ग पर काफी मात्रा में सड़कों पर लगे बैनर-होर्डिंग को देख नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने जल्द से जल्द अवैध होर्डिंग के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें हटाए जाने का निर्देश दिया. शहर भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त गौरांग राठी ने वरुणापार जोन का भी निरीक्षण किया.
वाराणसी में विकास योजनाओं का नगर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण - development commissioner gaurang rathi inspection
वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त दौरान गौरांग राठी ने शनिवार को शहर में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दशाश्वमेध वार्ड की गलियों का भ्रमण किया. विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार के गिरते शिखर को देखा जिसे जल्द से जल्द ठीक करवाए जाने का निर्देश दिया.
निरीक्षण करते नगर आयुक्त
इस दौरान वरुणा पुल की तरफ बढ़ने पर दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त मार्गों को ठीक कराए जाने का निर्देश दिया. वहीं नए वरुणा पुल के दोनों तरफ के पटरियों पर लगी दुकानों को देख नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को दुकानदारों को वेंडिंग जोन में व्यवस्थित कराए जाने का निर्देश दिया.