वाराणसी:आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलाया जाएगा. इसे लेकर हर विभाग ने घर-घर तिरंगा लगाने की तैयारी कर ली है, लेकिन तिरंगों को सुरक्षित संरक्षित और सम्मान के साथ लगा रहने दिया जाए यह भी अनिवार्य है. यही वजह है कि वाराणसी नगर निगम ने इसके लिए बाकायदा हर वार्ड गली हर मोहल्ले में स्पेशल टीमें बनाई हैं, जो 11 तारीख से ही लगाए गए कि तिरंगों का सम्मान करने के लिए एक्टिव हो जाएंगी. इतना ही नहीं निगम लोगों को भी जागरूक करते हुए यह अपील कर रहा है, तिरंगे लगाएं और पूरे सम्मान के साथ उनकी देख-रेख भी करें.
दरअसल, वाराणसी में कुल 6 लाख से ज्यादा तिरंगे लगाने का टारगेट है. इनमें लगभग 11 लाख 5 हजार तिरंगा नगर निगम को लगाना है. अपने नगर सीमा क्षेत्र में नगर निगम डेढ़ सौ से ज्यादा कर्मचारियों के साथ हर घर तिरंगा पहुंचाने में जुटा हुआ है. इस बारे में नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि नगर निगम ने इसे लेकर विशेष प्लानिंग की है. अपने टारगेट को पूरा करने के साथ ही नगर सीमा में पड़ने वाले प्रत्येक घर तक झंडा पहुंचाकर तिरंगे को सम्मान के साथ लगाने और इसकी निगरानी करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं.
11 तारीख से ही इन टीमों को जिम्मेदारी के साथ अपने क्षेत्र में एक्टिव होने के लिए कह दिया गया है. इनमें सफाई कर्मचारियों से लेकर सुपरवाइजर को निगरानी करने के लिए लगाया गया है. 10 से ज्यादा टीमों को शहर के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय किया गया है, जो 11 से 17 अगस्त तक हर घर में लग रहे तिरंगे की निगरानी करेंगी. हवा की वजह से यह तिरंगे उड़कर कहीं गिरे नहीं, सड़कों पर इधर-उधर गिर न जाएं और इनका पूरा सम्मान हो. यदि झंडा कहीं गिरा मिलता है, तो उसे तत्काल उठाकर उसी स्थान पर लगाना या फिर सुरक्षित अपने पास रख कर उसे कहीं अन्य स्थान पर लगाने की जिम्मेदारी नगर निगम कर्मचारियों को सौंपी गई है.