वाराणसी : जिले के गोदौलिया में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए नगर आयुक्त गौरंगा राठी कई विभागों के टीम के साथ पहुंचे. यहां पर नगर आयुक्त के साथ बिजली विभाग, जल विभाग, आईपीडीएस और नगर निगम की टीम थी. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर सड़क की खुदाई करने का भी निर्देश दिया और विकास कार्यों की समीक्षा भी की.
वाराणसी नगर आयुक्त ने जाना विकास कार्यों का हाल, घायलों से की मुलाकात - दशाश्वमेध थाना
वाराणसी नगर आयुक्त गौरंगा राठी ने कई विभागों के टीम के साथ गोदौलिया में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. यहां से नगर आयुक्त बीती रात दशाश्वमेध थाना अंतर्गत रानी भवानी गली में जर्जर भवन गिरने से घायल लोगों से मिलने पहुंचे. यहां परिजनों से कुशल क्षेम जाना और घटना के विषय में जानकारी ली.
गोदौलिया के निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त गौरंग राठी बीती रात दशाश्वमेध थाना अंतर्गत रानी भवानी गली में जर्जर भवन गिरने से घायल लोगों से मिलने पहुंचे. यहां परिजनों से कुशल क्षेम जाना और घटना के विषय में जानकारी ली. नगर आयुक्त ने आसपास के जर्जर भवनों का भी निरीक्षण किया. साथ ही लोगों को आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया. रानी भवानी से वापस आते समय रास्ते में एक नगर निगम की वाणिज्यिक भवन पर रंग रोगन का कार्यक्रम चल रहा था, जो ठेकेदार की मदद से चलाया जा रहा था. नगर आयुक्त ने उसे तुरंत रुकवाने का आदेश दिया.
गौरांग राठी ने बताया कि मैदागिन गोदौलिया यह रोड शहर की लाइफ लाइन रोड है. इसमें सबसे ज्यादा पर्यटक आते जाते हैं. स्मार्ट सिटी में रोड की प्रोफाइल चेंज करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ-साथ जितनी भी यूटिलिटी हो, चाहे इलेक्ट्रिक सिटी वायर, पेयजल लाइन हो या सीवर लाइन हो, सबको रेलेन्ट की जा रही है. जिससे आने वाले समय में 20 से 30 साल तक रोड की प्रोफाइल चेंज न करनी पड़े और इसी तरह चलता रहे.