वाराणसीःजिले के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने गृहकर वसूली की समीक्षा बैठक की. अलग-अलग जोनवार ये समीक्षा की गई. जिसमें कम वसूली करने वाले राजस्व निरीक्षकों के वेतन में कटौती कर भुगतान किये जाने का निर्देश लेखाधिकारी को दिया गया. भेलूपुर जोन की समीक्षा बैठक में कम वसूली करने वाले राजस्व निरीक्षक रामउग्रह पाठक और संतोष कुमार, आदमपुर जोन में अशोक कुमार, दशाश्वमेध जोन के संतोष कुमार, जयशंकर पाण्डेय और वरूणापार जोन के नीरज सिंह के वेतन में कटौती कर भुगतान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया.
अफसरों को चेतावनी दी गई कि अगर एक सप्ताह में गृहकर वसूली में सुधार नहीं हुआ, तो स्कीनिंग कमेटी के तहत सेवा समाप्ति हेतु कार्रवाई की जाएगी. नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने जोनल अधिकारी को सचेत किया कि भेलूपुर जोन के राजस्व निरीक्षकों की काफी शिकायतें मिल रही हैं. इस पर कार्रवाई करें. नगर निगम वाराणसी का कुल गृहकर लक्ष्य रुपये 66 करोड़ के सापेक्ष 28 जनवरी तक रुपये 35.32 करोड़ की गृहकर वसूली की गई है. नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर खुद उनसे संपर्क करें और उनके क्षेत्रों में लाउड स्पीकर के माध्यम से प्रचारित कर दबाव बनाया जाये. इसके साथ ही नगर निगम अधिनियम के तहत उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए. इस काम हेतु प्रवर्तन दल की मदद भी ली जाये.