उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के पालिका बाजार की तर्ज पर बना है काशी का यह पार्किंग, पीएम ने किया उद्घाटन - पीएम मोदी पार्किंग का किया उद्घाटन

दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की जनता को कई परियोजनाओं की सौगात दी है. इनमें एक खास पार्किंग भी शामिल है. आइए हम आपको दिखाते हैं इस पार्किंग में क्या है खास है, और यहां के नागरिकों को इससे कितना फायदा होगा.

पीएम ने किया उद्घाटन
पीएम ने किया उद्घाटन

By

Published : Oct 25, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 10:54 PM IST

वाराणसी :धार्मिक नगरी वाराणसी में एक खास तरह का पार्किंग बनाया गया है. इस पार्किंग को दिल्ली के पालिका बाजार पार्किंग के तर्ज पर बनाया गया है. नीचे पार्किंग है, और पार्किंग के ऊपर पार्क को बनाया गया है. इस खास तरह के पार्किंग को आज पीएम ने वाराणसी की जनता को सौंप दिया.

दरअसल, वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने काशी की जनता को दीपावली के पहले कई परियोजनाओं की सौगात दिया. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण परियोजना जिले के टाउन हाल में नवनिर्मित अंडरग्राउंड पार्किंग एवं पार्क का शामिल है. यह पार्क 23.31 करोड़ रुपए से बनकर तैयार हुआ है. इस तोहफे को सोमवार को प्रधानमंत्री ने काशी की जनता को दे दिया.

पीएम ने किया उद्घाटन

धार्मिक नगरी वाराणसी में वर्ष भर श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों का आवागमन लगा रहता है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव, संकट मोचन, गंगा घाट समेत अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में मैदागिन चौराहा जो वाराणसी के व्यस्ततम चौराहों में से एक है, ये श्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव राजघाट एवं अन्य प्रमुख स्थल मार्ग को जोड़ता है. स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मैदागिन चौराहा स्थित टाउन हॉल की सुगम यातायात की दृष्टि से, भूमिगत पार्किंग एवं भूतल पर पार्क का निर्माण किया गया है. यह बिल्कुल दिल्ली के पालिका बाजार की तरह बना हुआ है. पार्किंग की अगर क्षमता की हम बात करें तो 200 चार पहिया वाहन, 150 दो पहिया वाहन की क्षमता के साथ स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशन की इसमें सुविधा है. पार्किंग पूर्णता अग्निशमन मानकों के अनुरूप बनाया गया है एवं इसमें सीसीटीवी व सर्विलांस की सुविधा भी दी गई है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात

दिल्ली के पालिका बाजार की तर्ज पर बना पार्किंग व पार्क

डॉक्टर डी वासुदेव ने बताया कि यह पार्किंग बेहद खास तरह से बनाई गई है. इसकी क्षमता की बात करें तो 200 चार पहिया और 150 दो पहिया वाहन रखे जा सकते हैं. इस पार्किंग के ऊपर पार्क का भी निर्माण किया गया है. अगर हम पार्क की बात करें तो उसमें, ओपन जिम, योग गार्डन, वाकिंग ट्रेक, गजीबों, हर्बल गार्डन, वेडिंग जोन प्रसाधन एवं पेयजल आदि की सुविधा है.

Last Updated : Oct 25, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details