उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ आने वाले पर्यटकों को अब नहीं होगी दिक्कत - जाम की समस्या के लिए मल्टीलेवल पार्किंग

वाराणसी में भगवान बुद्ध की तपोस्थली घूमने आने वाले सैलानियों की जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने सारनाथ इलाके में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की तैयारी की है.

भगवान बुद्ध की तपोस्थली में बनेगी मल्टीलेवर पार्किंग
भगवान बुद्ध की तपोस्थली में बनेगी मल्टीलेवर पार्किंग

By

Published : Jul 1, 2023, 6:28 PM IST

भगवान बुद्ध की तपोस्थली में बनेगी मल्टीलेवर पार्किंग

वाराणसीःधर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में टूरिस्ट्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां आने वाले पर्यटकों में प्रदेश के बाहर और विदेश के लोग तो हैं ही. इसके साथ ही सबसे अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश के जिलों से आ रहे हैं. सरकार ने शहर के अंदर के ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था पहले ही कर दी है. लेकिन शहर के बाहर स्थित टूरिस्ट प्लेस सारनाथ के पास ट्रैफिक की दिक्कतें अभी भी हो रही हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग ने मास्टर प्लान के तहत बकायदा मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की तैयारी कर ली है.

भगवान बुद्ध की तपोस्थली में बनेगी मल्टीलेवर पार्किंग
गाड़ियों को खड़ा करने का बनाया जाएगा सिस्टम:पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत ने बताया कि आज वाराणसी में आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या बहुत है. यहां आने वाले टूरिस्ट इंटरनेशनल टूरिस्ट स्पॉट सारनाथ भी घूमना चाहते हैं. सारनाथ में मल्टीलेवल पार्किंग की आवश्यकता है. विभाग द्वारा इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके माध्यम से वहां पर जो गाड़ियां बेतरतीब तरीके से खड़ी रहती हैं, उन्हें एक सिस्टम से लगवाएंगे. मल्टीलेवल पार्किंग का प्रस्ताव जल्द ही पास होने वाला है. बता दें, कि सारनाथ में आने वाले पर्यटकों की गाड़ियां बेतरतीब तरीके से खड़ी की जाती हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है.500 गाड़ियों की क्षमता वाली होगी पार्किंग: आरके रावत ने बताया कि मल्टीलेवल पार्किंग की क्षमता करीब 500 गाड़ियों की होगी. इसमें अलग-अलग साइज की गाड़ियों को खड़ा किया जा सकेगा. सड़क पर जो अनावश्यक रूप से गाड़ियां फैली हुई रहती हैं, वे एक सिस्टम से खड़ी की जा सकेंगी. इससे हम इस टूरिस्ट प्लेस को और भी बेहतरीन ढंग से लोगों के सामने दिखा सकेंगे. इससे यहां आने वाले टूरिस्ट को किसी भी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होने पाएगी. सारनाथ में आने वाले पर्यटक ज्यादातर चार पहिया वाहनों से होते हैं. इसके साथ ही दो पहिया वाहनों से भी लोग यहां आते हैं.जुलाई के आखिरी में शुरू हो जाएगा काम:उप निदेशक ने बताया कि इसका प्रस्ताव शासन के पास जा चुका है. इस साल की कार्ययोजना में अप्रूव है. इसका एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है. एस्टीमेट वीडीए के द्वारा बनवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यह शासन द्वारा पास कर दिया जाएगा. हमारी कोशिश यह है कि जुलाई महीने के आखिरी में हम इसका काम शुरू कर दें. बता दें कि सारनाथ में मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा होने के बाद यहां सड़कों के किनारे गाड़ियां की भीड़ नहीं रहेगी. इसके साथ ही सड़क पर गाड़ी होने की वजह से जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.गोदौलिया में मल्टीलेवल पार्किंग रहा असरदार: पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शहर के अंदर बढ़ रही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन किया था. यह मल्टीलेवल पार्किंग गोदौलिया में स्थित है. इसकी क्षमता 375 वाहनों को खड़ा करने की है. यह वाराणसी का पहला मल्टीलेवल पार्किंग है. इसके बन जाने के बाद से सड़क पर वाहनों को रखने की समस्या से लोगों को निजात मिल गई है. शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र गोदौलिया, दशाश्वमेध समेत आसपास का इलाका जाम की झंझट से नहीं जूझ रहा है.यह भी पढ़ें: प्लास्टिक मुक्त अभियान ने वाराणसी नगर निगम को बना दिया करोड़पति, जानिए कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details