वाराणसी: कोरोना के इस दौर में जहां देश में घटते रोजगार और बढ़ती बेरोजगारी ने पूरे देश के नौजवानों की सोच को बदल कर रख दिया है. वहीं वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने लॉकडाउन के पहले से ही छात्रों को रोजगार और नौकरी दिलाने की कवायद शुरू कर दी थी. कई मल्टीनेशनल कंपनियां काशी विद्यापीठ आकर छात्रों की नियुक्ति के लिए तत्पर दिखाई दे रही हैं.
प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं कंपनियां
इंफोसिस और विप्रो जैसी कंपनियां काशी विद्यापीठ आकर छात्रों का चयन करने में लगी हैं. वहीं विद्यापीठ कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने कहा है कि हमने लॉकडाउन के समय से कई मल्टीनेशनल कंपनियों को एप्रोच किया था. इसके साथ ही उनके अधिकारियों से बात कर हमने यह सुनिश्चित कराया था कि जब भी कंपनियों में रोजगार की जगह बने तो काशी विद्यापीठ के बच्चों को सबसे पहले वरीयता मिल सके. इसकी वजह से आज कई बड़ी कंपनियां हमारे विश्वविद्यालय में आकर बच्चों को चयनित करने की प्रक्रिया में लग गई हैं.
वाराणसी: काशी विद्यापीठ में प्लेसमेंट के लिए आ रही है मल्टीनेशनल कंपनियां - placement in kashi vidyapith
यूपी के वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्लेसमेंट के लिए मल्टीनेशनल कंपनियां आ रही हैं. वहीं विद्यापीठ कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने कहा है कि हमने लॉकडाउन के समय से कई मल्टीनेशनल कंपनियों को एप्रोच किया था.
प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं मल्टीनेशनल कंपनियां
हाल ही में कंपनियों ने कुछ छात्रों का इंटरव्यू लिया है. वहीं अभी कई मल्टीनेशनल कंपनियां आकर छात्रों का इंटरव्यू करेंगी. इस तरह से अगर बड़ी कंपनियों से अप्रोच की जाए कि वह अपने यहां रखने वाले कर्मचारियों को विश्वविद्यालयों में से नियुक्त करें तो छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सकता है.
प्रो. टीएन सिंह, कुलपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ