उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी के विकास की मुलायम सिंह ने रखी थी नींव, नहीं भुलाया जा सकता योगदान - Vishwanath Temple Executive Committee

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनकी तमाम स्मृतियों को लोग याद कर रहे हैं. वाराणसी में भी एक ऐसा बड़ा प्रोजेक्ट था, जिसकी शुरुआत का श्रेय मुलायम सिंह को ही जाता है.

etv bharat
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव

By

Published : Oct 11, 2022, 4:07 PM IST

वाराणसी:समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को सैफई में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इन सबके बीच उनकी तमाम स्मृतियों को लोग याद कर रहे हैं. वाराणसी में भी मुलायम सिंह यादव की तमाम सूचियां है और तमाम उनके किए गए कार्यों को आज भी लोग याद करते हैं. इन सब के बीच एक ऐसा बड़ा प्रोजेक्ट था, जिसकी शुरुआत का श्रेय मुलायम सिंह को ही जाता है. यह प्रोजेक्ट वर्तमान में बड़े चर्चा में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर देखा गया है.

इस प्रोजेक्ट नाम है विश्वनाथ कॉरिडोर, वैसे तो विश्वनाथ धाम का अलौकिक और अद्भुत रूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में सामने आया, लेकिन इस पूरे प्रोजेक्ट की शुरुआत कहीं न कहीं से मुलायम सिंह यादव के प्रयासों से 2005 में मुख्यमंत्री रहते हुए हो गई थी. मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत भवनों की खरीद-फरोख्त और फिर मायावती शासनकाल में उसी प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का काम मुलायम सिंह के प्रयासों के बाद ही हो सका था. 2015 में भी मुलायम सिंह यादव से तत्कालीन कार्यपालक समिति के लोगों ने मुलाकात कर विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण की योजना को बल देने की अपील की थी. जिसके बाद मुलायम सिंह ने तत्कालीन मुख्यमंत्री और अपने बेटे अखिलेश यादव को इस प्रोजेक्ट को देखने के लिए कहा था.

मुलायम सिंह यादव से मिलने वाले अजय शर्मा

मुलायम सिंह यादव के प्रयासों को लेकर इस पूरे प्लान पर तत्कालीन विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष आचार्य अशोक द्विवेदी और उनके सहयोगी और उससे वक्त विश्वनाथ मंदिर कार्यपालक समिति के सदस्य अजय शर्मा ने काफी प्रयास किए थे. अजय शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि 2005 में जब तारकेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत कुछ भवनों की खरीद-फरोख्त की जानी थी. उस समय बतौर मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इस योजना को हरी झंडी दी थी और मंदिर विस्तारीकरण योजना की शुरुआत हुई थी.

इसके बाद 2007 में इसी योजना को मायावती के शासनकाल में आगे बढ़ाकर मंदिर विस्तारीकरण के तहत कुछ भवन और खरीदे गए थे. इसके बाद 2015 में जब मुलायम सिंह यादव से लखनऊ स्थित उनके आवास पर अजय शर्मा ने जाकर मुलाकात की थी, तो उन्होंने इस प्लान को देखकर तत्काल अखिलेश यादव को फोन कर अजय शर्मा को भेज कर उनके पूरे प्लान को सुनने के लिए कहा था. इसको सुनने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उस वक्त यहां पर व्याप्त तमाम दुश्वारियों को दूर करते हुए अजय शर्मा की एप्लीकेशन पर कई एक्शन लिए थे और उस वक्त अजय शर्मा की तरफ से दिए गए गंगा से विश्वनाथ धाम को जोड़ने के प्लान पर भी कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए तत्कालीन विशेष सचिव दीपक सिंघल को निरीक्षण के लिए भेजा था. उस वक्त वाराणसी के कमिश्नर और जिलाधिकारी के साथ पूरा निरीक्षण करके कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया था.

अजय शर्मा का कहना है कि इस प्लान को 2017 में योगी सरकार के आने के बाद तेजी से आगे बढ़ाया गया और मंदिर विस्तारीकरण की योजना पूरी स्पीड से आगे बढ़ सके, लेकिन 2005 में ही मुख्यमंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने मंदिरों की शुरुआत की थी. 2015 में उनसे मुलाकात के बाद 2016 में विशेष टीम भेजकर इस काम को तेजी से शुरू करने की प्लानिंग करने के लिए खुद अखिलेश यादव को कहा था. इसलिए कहीं न कहीं से उनके यह प्रयास भूले नहीं जा सकते और विश्वनाथ मंदिर में उनका भी महत्वपूर्ण माना जा सकता है.

पढ़ेंः CM योगी की वाराणसी में सेंचुरी, 5 सालों में 99 बार किया दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details