मां गंगा की गोद में मनाया गया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन - वाराणसी में सपा कार्यकर्ता
वाराणसी में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया. सपा कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की गोद में केक काटा और मुलायम सिंह यादव की लंबी आयु की कामना की.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. मां गंगा के तट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हुए मां गंगा में दुग्ध अभिषेक कर मुलायम सिंह यादव की लंबी आयु की कामना की. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मां गंगा के बीचों-बीच नाव से जाकर केक काटा और मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के 82वें जन्मदिन को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में धूमधाम से मना रहे हैं. पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी धार्मिक विधि-विधान से मां गंगा की गोद में सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन मनाया.