उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवधेश राय हत्याकांडः वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से मुख्तार अंसारी की कोर्ट में हुई पेशी, सुनवाई जारी - Mukhtar Ansari in banda jail

अवेधश राय हत्याकांड में आरोपी मुख्तार अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में अपने दलीलें पेश की, जो कि अभी पूरी नहीं हुई है.

Mukhtar Ansari appeared in court
Mukhtar Ansari appeared in court

By

Published : Apr 20, 2023, 10:12 PM IST

वाराणसीः विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में लंबित चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में आरोपी माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी बृहस्पतिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. इस दौरान प्रयागराज से आए मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ताराचंद व वाराणसी के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने अदालत में जिरह की.

बता दें कि लहुराबीर क्षेत्र में 3 अगस्त 1991 को अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के भाई पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, राकेश न्यायिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मुकदमे में अभियोजन व बचाव पक्ष के गवाहों का बयान दर्ज हो चुका है. अभियोजन पक्ष की अंतिम बहस पूरी होने के बाद मुख्तार अंसारी की ओर से उनके अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी द्वारा बहस की जा रही है.

इसी क्रम में बृहस्पतिवार को प्रयागराज से आए मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ताराचंद ने भी बहस किया. वहीं सुनवाई के दौरान बांदा जेल में निरुद्ध मुख्तार अंसारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होकर बहस सुना. साथ ही बीच-बीच में अपनी बात न्यायालय व अपने अधिवक्ता के समक्ष रखा. बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस पूरी न होने पर अदालत ने इसे जारी रखते हुए 26 अप्रैल की तिथि नियत कर दी. वहीं, वादी पक्ष के अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह भी अदालत में सुनवाई के दौरान मौजूद रहे. बता दें कि पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता अजय राय अपने भाई के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं.

इसे भी पढ़ें-news of varanasi: अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के भाई के बयान दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details