वाराणसीः सेवापुरी आराजीलाइन विकास खंड क्षेत्र के बसुहन गांव के आदिवासी बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए 'पाठशाला' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. पाठशाला कार्यक्रम का संचालन मुहिम संस्था द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए पिछले दो महीने से बसुहन गांव की मुसहर बस्ती में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. इस कार्यक्रम से अब तक 25 बच्चे रोज शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.
वाराणसीः मुहिम संस्था आदिवासी बच्चों तक पहुंचा रही 'पाठशाला'
यूपी के वाराणसी जिले में मुहिम संस्था आदिवासी बच्चों के लिए 'पाठशाला' कार्यक्रम चला रही. इस कार्यक्रम की मदद से संस्था गांव के आदिवासी बच्चों को शिक्षित कर रही है. लगभग दो महीनों से यह कार्यक्रम बसुहन गांव की मुसहर बस्ती में चलाया जा रहा है.
वहीं कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मुहीम संस्था की स्वाति सिंह ने बताया कि ‘पाठशाला’ कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और कुपोषण से बचाना है. जिसके लिए पाठशाला के सभी बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूल में करवाया जा चुका है और हर रोज इनकी बस्ती में बच्चों को पढ़ाने का काम जारी है.
स्वाति मुसहर बस्ती में हर रोज दस बजे से दोपहर के एक बजे तक पाठशाला की क्लास लगायी जाती है. इसके साथ ही बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए हर महीने राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिसके लिए बनारस और अलग-अलग शहरों के युवा एवं बुद्धिजीवी वर्ग सहयोग कर रहे हैं.