वाराणसीःमुगलई व्यंजनों की बात करते ही दिमाग में सबसे पहले नॉन वेजिटेरियन खानों की तस्वीरें सामने आती हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब वाराणसी में आपको मुगलई व्यंजनों में शाकाहारी खाने की चीजें मिलेंगी. धर्म नगरी में पर्यटकों के लिए मुगलई शाकाहारी व्यंजनों की ऐसी लड़ी लगाई गई है, जिसका आने वाले पर्यटक चाव से स्वाद भी ले सकेंगे और उनकी धार्मिक यात्रा खंडित भी नहीं होगी.
कोरोना का प्रभाव खत्म होने के बाद से वाराणसी में पर्यटन ने जोर पकड़ा है. यही नहीं जबसे काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हुआ है काशी में पर्यटकों सैलाब उमड़ पड़ा है. हर दिन लगभग एक लाख से अधिर पर्यटक यहां आ रहे हैं. छोटे-बड़े सभी तरह के होटल पर्यटकों से पटे पड़े हैं. ऐसे में अब बारी दीपावली और देव दीपावली जैसे बड़े त्योहार की है, जिस दौरान पर्यटक लाखों की संख्या में आने वाले हैं.
पर्यटकों के लिए वेजिटेरियन खानों को किया जा रहा तैयार
होटल के मैनेजर योगेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग डेढ़-दो साल बाद इतनी संख्या में सैलानी आने वाले हैं. लोकल के तो आते ही हैं, विदेशी सैलानी भी आने वाले हैं. इसलिए हमने अलग-अलग जायके का लुत्फ उठाने के लिए व्यंजन तैयार किए हैं. मुगलई की बात आती है, तो ये लगता है कि नॉनवेज रहेगा, लेकिन हम इस बार दीपावली और देव दीवाली को ध्यान में रखते हुए वेजिटेरियन व्यंजन लेकर आ रहे हैं.