उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेले पर कोरोना का ग्रहण, संक्रमण के चलते निरस्त - up news

कोरोना संक्रमण के चलते प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला मुड़िया मेला इस बार मथुरा प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है. मथुरा जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए मुड़िया मेला को प्रशासनिक और संतों की आपसी सहमति के बाद निरस्त कर दिया गया है.

विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला निरस्त.
विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला निरस्त.

By

Published : Jul 16, 2021, 5:20 PM IST

मथुरा: हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाने वाला राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मथुरा प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है. जिसके लिए प्रशासन द्वारा औपचारिक घोषणा भी की गई है. संतों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद इस पर सहमति भी बनी है. वहीं मथुरा प्रशासन द्वारा 19 तारीख को ही मथुरा की सीमाएं सील कर दी जाएंगी ताकि कोई भी परिक्रमार्थी, श्रद्धालु, भक्त गोवर्धन में प्रवेश न कर पाए. मथुरा प्रशासन द्वारा श्रद्धालु भक्तों से अपील की गई है कि वह गोवर्धन में परिक्रमा या पूजा करने के लिए न आएं.

विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला निरस्त.
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए मुड़िया मेला जो इस वर्ष 20 से 24 जुलाई के बीच होने वाला था, उसको प्रशासनिक और संतों की आपसी सहमति के बाद निरस्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार मुड़िया मेला गोवर्धन में नहीं होगा. इसलिए मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि जो श्रद्धालु और दर्शनार्थी प्रतिवर्ष गोवर्धन में गिरिराज जी की परिक्रमा करने के लिए आते हैं, वह कृपया न आएं. क्योंकि कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार चल रहा है. उन्होंने कहा कि संक्रमण अभी थमा नहीं है और हम सभी जानते हैं कि अभी तीसरी लहर की भी संभावना बनी हुई है. सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए यह हितकर है.

कोरोनावायरस संक्रमण के चलते प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला मुड़िया मेला इस बार भी पिछली वर्ष की तरह ही मथुरा प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है. हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु भक्तों की संभावना को देखते हुए मथुरा प्रशासन द्वारा 19 तारीख को ही मथुरा की सीमाएं सील कर दी जाएंगी, ताकि कोई भी परिक्रमार्थी श्रद्धालु भक्त गोवर्धन में प्रवेश न कर पाए .वहीं प्रशासन लोगों से अपील भी कर रहा है कि वह इस बार गोवर्धन में गिरिराज जी की परिक्रमा देने के लिए ना आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details