कानपुर: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने रविवार को एमएसएमई विकास संस्थान से संबद्ध और 112 करोड़ रुपये की लागत से शहर के अर्थटन मिल कैंपस में तैयार टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर (टूल रूम) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संस्थान में छात्रों के लिए सभी तरह के पाठ्यक्रमों को 15 दिनों के अंदर शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किए.
जानकारी के मुताबिक एमएसएमई मंत्री भानु प्रताप ने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर के ट्रेनिंग ब्लॉक, प्रोडक्शन ब्लाक, स्टूडेंट हॉस्टल समेत अन्य भवनों का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रेनिंग ब्लॉक में मशीनों पर कार्यरत ऑपरेटर से मशीनों के संचालन की विस्तृत जानकारी ली. अफसरों से कहा कि स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम और बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए. उनमें जन प्रतिनिधियों की अधिक से अधिक भागीदारी की जाए ताकि एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके.