वाराणसी में सांसद खेल प्रतियोगिता. वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को वाराणसी पहुंचे. यहां मंत्री ने बड़ा लालपुर स्थित अंबेडकर क्रीडा स्टेडियम में आयोजित "सांसद खेल प्रतियोगिता 2023" के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. वहीं, खेल का जज्बा इस तरह से रहा की इस प्रतियोगित में एक 103 वर्ष की वृद्धा ने भी ट्रैक पर दौड़ लगाई. प्रतियोगित में वृद्धा का शामिल होना चर्चा का विषय बन गया है.
वाराणसी में सांसद खेल प्रतियोगिता में मंत्री ने खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप मेडल प्रदान किया. डीएम एस.राजलिंगम ने बताया कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में इस वर्ष 2 लाख 76 हजार लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 2 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया. इस खेल का जज्बा ऐसा रहा कि एक 103 वर्षीय वृद्धा कलावती देवी ने भी ट्रैक पर दौड़ लगाई. कलावती उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के परमानंदपुर की रहने वाली हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची थी.
वहीं, मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि खेल लोगों के जीवन में प्रतिस्पर्धा करने का जज्बा पैदा करता है. देश के सर्वांगीण विकास की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है. आज देश प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. देश का युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की उनकी मंशा रहती है. इसलिए आज देश में बालक, बालिकाएं और महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. मंत्री ने युवओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में स्वस्थ रहना है तो खेलकूद को अपनाना होगा.
मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के 9 साल से अधिक कार्यकाल में देश विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. देश 2030 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना जाएगा. इस खेल प्रतियोगिता के अवसर पर मंत्री ने पुरस्कार का वितरण भी किया. मंत्री ने वुशु खेल में सनबीम अन्नपूर्णा की 4 वर्षीय गुरमेहर चावला को गोल्ड मेडल और शिया सिंह राजपूत को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया. इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कार स्वरूप मेडल प्रदान किया. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी अश्वनी त्यागी, एमएलसी और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, सहित अन्य विभागो के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रतिभागी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- अयोध्या में दीपोत्सव आज से, 2500 कलाकार पेश करेंगे लोक संस्कृति की झलक और बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में रह कर यूपी में हमले की कर रहा था तैयारी, AMU में तैयार की थी आतंकी फौज