वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चंदौली के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय का आवास है. महेंद्र नाथ पांडेय भाजपा सरकार में कौशल विकास योजना केंद्रीय मंत्री हैं. शनिवार को मंत्री अपने वाराणसी स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उनसे मिलने फरियादी पहुंचे.
चंदौली सांसद ने लगाया जनता दरबार-
- चंदौली लोकसभा से फरियादी अपने सांसद से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे.
- मंत्री ने अपने आवास में ही कार्यालय बनाया है और यहीं पर जनता दरबार लगाया.
- सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके शिकायत पत्रों को लिया.
- मंत्री ने फोन से ही कई फरियादियों की समस्याओं को दूर किया.