वाराणसीः प्रयागराज के नैनी जेल में बंद सांसद अतुल राय(MP Atul Rai) की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रहीं हैं. पिछले दिनों दो मामलों में राहत मिलने के बाद अन्य मामलों में परेशानियों का दौर बढ़ता जा रहा है. वहीं, मंगलवार को एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में अतुल राय की जमानत अर्जी(Atul Rai bail application) खरिज कर दी.
गौरतलब है कुछ दिन पूर्व कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में बसपा सांसद अतुल राय(MP Atul Rai) को बरी कर दिया था. इससे पहले दुष्कर्म समेत कई बड़े आरोपो में भी कोर्ट ने उन्हें बरी किया है. लेकिन लंका और भेलूपुर थानों में अतुल राय के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मामलों में मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. पिछले दिनों राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन ने अतुल राय के गाजीपुर की लाखों की जमीन कुर्क कर ली थी.