वाराणसी:धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां एक महिला ने मां की ममता को शर्मसार कर दिया. कलयुगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बेटे की निर्मम हत्या कर दी.
इस घटना से हर कोई है हैरान
अभियुक्त शांति देवी भेलूपुर थाना अंतर्गत जख्खा की रहने वाली है. उसने अपने प्रेमी विकास मोदनवाल के साथ मिलकर बड़े बेटे गौरव (10) की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस भी इस घटना के बारे में सुनकर चकित है. समाज में इस तरह की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.
एसपी सिटी ने किया घटना का खुलासा
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना 17 तारीख की शाम की है. 18 तारीख की सुबह में अमरा अखरी पर एक 10 साल के बच्चे की डेड बॉडी मिली थी. जानकारी करने पर पता चला कि यह जख्खा का रहने वाला गौरव है. घटना की वजह कुछ उलझी हुई थी. धीरे-धीरे पुलिस इसमें लगातार काम करती रही. फिर मालूम चला कि घटना के पीछे बच्चे की मां ही शामिल थी. बच्चे का पिता भरत बिंद की मृत्यु लगभग दो साल पहले ही हो चुके थी. घर में ही उनकी आत्महत्या की बात आई थी.
...इसलिए बेटे को खत्म करने का बनाया प्लान
एसपी सिटी ने बताया कि दो साल बाद शांति उस मकान को बेचकर विकास मोदनवाल (जो दूसरा मुलजिम है) उससे शादी करना चाह रही थी. जब वह मकान को बेचने के जुगाड़ में लगी थी, तो पता चला कि मृतक भरत बिंद ने इसे अपने दोनों बच्चों गौरव और अमित के नाम कर दिया था. इस जानकारी के बाद शांति देवी अपने दोनों बच्चों को भी खत्म करने का प्लान बनाने लगी.
मां ने कर दिया ममता का कत्ल
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बातचीत से जानकारी मिली कि दोनों ने 15 तारीख को प्लान किया कि 17 तारीख की शाम को बेटे को मारना है. उसी प्लान के तहत बेये गौरव को विकास मोदनवाल प्लानिंग के तहत मोटरसाइकिल पर बिठाकर अखरी लेकर गया, जहां उसकी मां शांति पहले से मौजूद थी. इसकी पुष्टि सीसीटीवी से भी होती है. उन्होंने बताया कि दोनों ने बच्चे को दो ट्रकों के बीच में ले जाकर अंधेरे में चाकू मार दिया और फिर बच्चे के ऊपर पत्थर पटक दिया, जिससे बच्चे का सिर फट गया और उसकी मौत हो गई.
एसपी सिटी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू का पता चल गया है. इसे उन्होंने मंडुवाडीह के दुकान से लिया था. आरोपी विकास मोदनवाल मूलतः चंदौली के इलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है और यहां पर रहकर हलवाई का काम करता है.
ये भी पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वाराणसी जंक्शन पर तेलुगु में भी होगा अनाउंसमेंट