वाराणसी: जिले में शुक्रवार कोनगर निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी के साथ अन्य पार्टी के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. नगर निगम परिसर के पास मौजूद जापान और भारत के मैत्री संबंध से स्थापित हुए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मेयर अशोक तिवारी के अलावा 100 पार्षदों ने पद और गरिमा की शपथ ली. खास बात यह है कि पहली बार सास और बहू की जोड़ी ने भी शपथ ली.
वाराणसी के मिनी सदन में एक साथ दिखेगी सास बहू की जोड़ी, पद और गोपनीयता की ली शपथ - रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर
वाराणसी में नगर निकाय चुनाव में जीते पार्षदों ने शपथ ली. इस दौरान अलग-अलग वार्ड से जीती सास और बहू की जोड़ी ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. ऐसा पहली बार है कि मिनी सदन में पहली बार सास-बहू की जोड़ी नजर आएगी.
दरअसल, वाराणसी नगर निगम के वार्ड नंबर 26 और 28 यानी नेवादा और नगवा से दो महिला पार्षदों ने जीत हासिल की है. जिनमें से नगवा से पार्षद माधुरी सिंह और नवादा से पार्षद गरिमा ने जीत हासिल की है. विनीत सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी माधुरी सिंह और गरिमा सिंह का रिश्ता चचेरी सास और बहू का है. दोनों एक साथ एक ही घर में रहती हैं और घर गृहस्थी में दोनों एक दूसरे का पूरा हाथ बटाती हैं.
विनीत का कहना है कि उनका उनके चाचा रविंद्र सिंह के साथ बहुत ही अच्छा और नजदीकी संबंध है. वह उन्हें अपने पिता की तरह ही सम्मान देते हैं और वह भी विनीत को बेटी की तरह मानते हैं. इसी तरह मेरी पत्नी गरिमा और मेरी चाची माधुरी मां बेटी की तरह ही रहती हैं. यह बेहद खुशी की बात है कि दोनों ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. अब दोनों मिनी सदन में अपने-अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व करेंगी.
माधुरी सिंह और गरिमा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम घर पर साथ रहते हैं. इसी तरह मिनी सदन में भी साथ रहकर अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाएंगे. फिलहाल, नगर निगम में शायद यह पहला मौका होगा जब सास और बहू एक साथ मिनी सदन में शामिल होंगी.
यह भी पढे़ं: बनारस के युवाओं को जवानी में लग रहा बुढ़ापे का रोग, जानिए कैसे?