वाराणसीःसंपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अगर आप मॉर्निंग वॉक करना चाहते हैं, तो आपको शुल्क देना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा एक नियमावली बनाई गई है. जिसके अनुसार सर्दी में सुबह 5 से 9 बजे तक और गर्मी में सुबह 4:30 से 8 बजे तक भ्रमण का समय निर्धारित किया गया है. जहां प्रति व्यक्ति 200 रुपये महीने शुल्क लिया जाएगा. इसके साथ ही पंजीकरण शुल्क भी देना होगा.
पंजीकरण शुल्क भी अनिवार्य
मार्निंग वॉक के लिए मंथली शुल्क के साथ पंजीकरण शुल्क भी देना होगा. आपको बता दें जहां प्रति व्यक्ति 200 रुपए महीने शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं 250 रुपए पंजीकरण शुल्क भी लिया जाएगा. इसके साथ ही 5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए 100 रुपये प्रति माह शुल्क देना होगा. नियमावली के अनुसार अभिभावक के साथ आने वाले 5 साल तक के बच्चों का कोई शुल्क नहीं लगेगा.