वाराणसीः काशी की बदलती तस्वीर को देखने के लिए हर कोई दीवाना है. यही वजह है कि काशी में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. खास बात यह है कि इस नए कीर्तिमान में भारत के सबसे छोटे खूबसूरत राज्य को भी पीछे छोड़ दिया है. काशी का गंगा घाट अब समुद्री लहरों पर भारी पड़ रहा है.
बता दें कि नई काशी और भव्य विश्वनाथ धाम को निहारने के लिए देश दुनिया से सैलानियों का जत्था बनारस आ रहा है. यही वजह है कि बनारस में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यूपी टूरिज्म के आंकड़े ने इस बात को साबित किया है. यूपी टूरिज्म की मानें तो काशी में लगभग 10 करोड़ से ज्यादा सैलानियों का इस वर्ष आगमन हुआ है, जिसमें बाबा विश्वनाथ धाम में लगभग साढ़े आठ करोड़ लोगों ने मत्था टेका है.
बनारस ने गोवा को छोड़ा पीछे
बनारस में तेजी से बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए ना सिर्फ पूर्वांचल के धार्मिक व पर्यटक स्थलों को वाराणसी से जोड़ा जा रहा है, बल्कि बाबा विश्वनाथ को अन्य दूसरे राज्यों ज्योतिर्लिंग व पर्यटन स्थलों से जोड़ा जा रहा है. यही वजह है कि बीते दिनों स्वयं गोवा पर्यटन के जरिए काशी से गोवा को भी जोड़ने का प्रयास किया गया है.