उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ऑटो की टक्कर में छह लोग घायल - In Chandauli, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के चंदौली में गुरुवार दोपहर सवारी वाहन बीपी ढाबा के पास से गुजर रहा था. तभी अचानक एनएच-2 के पास एक टेंपो को ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे इसमें सवार लगभग 6 लोग लोग घायल हो गए जबकि कुछ अन्य लोगों को हल्की चोट लगी.

ट्रैक्टर-ऑटो की टक्कर में छह लोग घायल
ट्रैक्टर-ऑटो की टक्कर में छह लोग घायल

By

Published : Apr 15, 2021, 5:29 PM IST

चंदौली : सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा मोड़ के समीप ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी. इससे सवारियों से भरा ऑटो पलट गया. इससे करीब 6 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें :चंदौली में MSW की छात्रा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए ठोकी ताल

पीछे से आ रही ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

बता दें कि गुरुवार की दोपहर सवारी वाहन बीपी ढाबा के पास से गुजर रहा था. तभी अचानक एनएच-2 के पास एक टेंपो को ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे इसमें सवार लगभग 6 लोग लोग घायल हो गए जबकि कुछ अन्य लोगों को हल्की चोट लगी. मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही अवागमन को सुचारू कराया.

यह भी पढ़ें :पति को भेजा जेल तो गर्भवती पत्नी की सदमे से मौत


जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दी. इससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान कुछ सवारियां घायल हो गईं. अब सभी खतरे से बाहर हैं. इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details