उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi के शहर वाराणसी में 12 सौ से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी, खुशी से खिले चेहरे - Narendra Modi

वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के जरिए दो दिवसीय रोजगार मेले में युवाओं को छल लाख तक का पैकेज ऑफर किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 4:01 PM IST

वाराणसी: सरकार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है. इसी के तहत वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के जरिए दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला. मेले में 12 सौ से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिली, जिसमें 6 लाख तक का पैकेज शामिल रहा. खास बात यह रही कि रोजगार मिलने के बाद बकायदा युवाओं को ऑफर लेटर भी दिए गए.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दो दिन का मेगा जॉब फेस्ट आयोजित हुआ था. सोमवार को इसका समापन हुआ. इसके समापन के बाद एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी सेलेक्टेड प्रतिभागियों को जॉब लेटर दिया गया. इस कार्यक्रम में सिक्किम के गवर्नर लक्ष्मण प्रसाद आचार्य भी शामिल हुए थे. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी और विश्वविद्यालय प्रशासन के अन्य शिक्षक व अधिकारी थे.

'शिक्षा का असली मकसद चरित्र निर्माण करना है':कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने प्रतिभागियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा का असली मकसद चरित्र निर्माण करना है, जिसके जरिए हम अपने समाज देश संस्कृति और मूल्यों की रक्षा कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए हमें दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर हम संकल्प कर लेते हैं तो जैसे सफलताएं चयनित हुए अभ्यर्थियों के हाथ लगी हैं, उसी तरह से सफलताएं हमारे मार्ग में स्वत: ही आ जाती हैं.

'विद्यापीठ के ध्येय वाक्य को अंगीकार करना चाहिए': वहीं सेरिमनी की अध्यक्षता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि काशी विद्यापीठ का ध्येय वाक्य नई शिक्षा नीति का मूल तत्व है. इसकी कल्पना 102 साल पहले महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संस्थापकों ने की थी. उन्होंने कहा के पूरे देश को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ध्येय वाक्य को अंगीकार कर लेना चाहिए. इसके साथ ही प्रो. आनंद कुमार ने जॉब लेटर प्राप्त किए प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दीं.

जॉब फेस्ट में सबसे अधिक पैकेज ₹6,50,000 का रहाःविश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि 2 दिन तक चलने वाले इस मेगा जॉब फेस्ट में कुल 1248 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इसमें सर्वाधिक पैकेज 6 लाख 50 हजार1 का रहा, जिसको हाइक एजुकेशन द्वारा प्रदान किया गया है. दूसरे दिन प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की संख्या 3500 रही.

ये भी पढ़ेंः दूल्हे और दोस्तों की ये हरकत देख दुल्हन को आया गुस्सा, तोड़ दी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details