वाराणसी: वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हर कोई तैयार दिख रहा है. प्रधानमंत्री के आवाह्न पर हर कोई मदद करने के लिए आगे आ रहा है. ऐसे में जिले के खोजवा बाजार स्थित बिजली विभाग में संविदा पर कार्य करने वाले मोहन मिश्रा ने एक मिसाल पेश की है. मोहन मिश्रा ने अपने 1 वर्षीय पुत्र के जन्मदिन के लिए जो पैसा बचा कर रखा था, वह पैसा उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजने का निर्यण लिया है.
मोहन मिश्रा ने अपने 1 वर्षीय पुत्र सूरजभान मिश्र के जन्मदिन के लिए अपनी मासिक आय से 7 हजार रुपये महीना बचा के रखा था. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चे का जन्मदिन नहीं मनाया जाएगा और उन्होंने यह पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजने का निर्यण लिया. 25001 रुपये का एक बैंक ड्राफ्ट बनाकर मुख्यमंत्री योगी को भेजकर. नई मिसाल कायम की हैं. 25 हजार का बैंक ड्राफ्ट बनवाकर अपने पड़ोसी दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा को सौंप दिया. डॉक्टर उत्तम ओझा ने रजिस्टर्ड डाक से उस पैसे को मुख्यमंत्री राहत कोष में भेज दिया है.