वाराणसी:जनपद में आज यानी सोमवार को होम आइसोलेशन करने वाले कोविड के मरीजों को एप पर रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम दिन है. वहीं रजिस्ट्रेशन न करने वाले लोगों का होम आइसोलेशन निरस्त कर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. इसके साथ ही होम आइसोलेशन करने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से होम आइसोलेशन एप पर सोमवार शाम तक रजिस्ट्रेशन के साथ उपयुक्त जानकारियां भरना जरूरी है.
गौरतलब है कि होम आइसोलेशन करने वाले कोविड के मरीजों का होम आइसोलेशन एप पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करना होता है. इसके लिए इंटरनेट पर ब्राउजर खोलकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. जो कि एक लंबी प्रक्रिया होती है और इसमें परेशानियां भी बहुत होती थी. किंतु अब यह एप शुक्रवार से प्ले स्टोर पर आ गया है. ऐसे में लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए 2 दिन की मोहलत दी गई थी और सोमवार मोहलत का आखिरी दिन है.