वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल संवाद के बाद काशी के मोमोज विक्रेता अरविंद मौर्या की किस्मत बदल गई. लॉकडाउन के पहली अरविंद की दुकान पर जहां सन्नाटा पसरा हुआ करता था वहीं अब उसकी दुकान पर भीड़ उमड़ पड़ी है. अरविंद की दुकान पर आने वाला हर कस्टमर अरविंद के साथ सेल्फी लेना चाहता है. पीएम मोदी से बात करने के बाद स्ट्रीट वेंडर अरविंद मौर्या की दुकान पर मोमोज और कॉफी की डिमांड बढ़ गई है.
संवाद के बाद दुकान की रौनक आई वापस पीएम के संवाद के बाद दुकान पर वापस रौनकवैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद वाराणसी के दुर्गाकुंड इलाके में जिस मोमोस की दुकान पर बिक्री ना के बराबर हो गई थी, वहीं पीएम मोदी के 27 अक्टूबर के संवाद के बाद दुकान की रौनक वापस आ गई है. दुकान पर ग्राहकों की भीड़ आने से अरविंद के चेहरे पर मुस्कान सी आ गई है.
प्रतिदिन की आय में हुई बढ़ोतरीवर्चुअल संवाद के बाद दुर्गाकुंड के मोमोस विक्रेता अरविंद मौर्या की आय में प्रतिदिन के मुकाबले 60 से 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अरविंद की माने तो लॉकडाउन के पहले वह प्रतिदिन 1300 से 1500 रुपए की बिक्री किया करते थे, लेकिन अब पीएम मोदी से संवाद के बाद उनकी प्रतिदिन की बिक्री 25 सौ से 26 सौ रुपए तक पहुंच गई है.
दुर्गाकुंड में हैं अरविंद की मोमोज की दुकान डिजिटल पेमेंट पर देते हैं फ्री मोमोसदुर्गाकुंड पर मोमोज की दुकान लगाने वाले अरविंद मौर्या अपने ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और डिजिटल पेमेंट करने वाले को एक मोमोज फ्री देते हैं. अरविंद मौर्या बताते हैं कि "हमारे दुकान पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मोमोज खरीदने वाले लोगों को एक मोमोज फ्री में दिया जाता है. साथ ही डिजिटल पेमेंट करने वाले को भी एक मोमोज एक्स्ट्रा दिया जाता है."
मोमोज बेचते अरविंद मौर्या पीएम मोदी ने अरविंद से की थी बातप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत 27 अक्टूबर को यूपी के स्ट्रीट वेंडरों से वर्चुअल संवाद किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मोमोज दुकानदार अरविंद मौर्या से भी बात की थी. इस दौरान अरविंद मौर्या से पीएम नरेंद्र मोदी ने पूछा था कि "कोरोना से बचाव को लेकर क्या किया जाता है? बनारस में तो लोगों की भीड़ बहुत लगती होगी?" इस पर अरविंद मौर्या ने पीएम मोदी को बताया कि "यहां मास्क लगाकर आने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने वालों को अपनी तरफ से एक मोमोज फ्री में देकर प्रोत्साहित किया जाता है कि वह इन नियमों का पालन करें."